सेवढ़ा: इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी के बाहर लगा जाम, सैकड़ों वाहन फंसे, यात्री परेशान, पुलिस नदारद
Seondha, Datia | Nov 24, 2025 इंदरगढ़ कृषि उपज मंडी गेट बाहर सुबह 10 से लगा जाम है पुलिस प्रशासन मोक से नदारत ग्वालियर डबरा एवं स्कूल आने वाले बच्चों की वाहन एवं यात्री वहां फांसी होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे तक परेशान हो रही है 4:बजे तक जाम लगा हुआ था मंडी प्रबंधक जितेंद्र ने बताया कि जाम खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है पुलिस से सहायता मांगी है