आगामी सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को टाटीझरिया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान अनुशासन सर्वोपरि रहेगा।सुरक्षा व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि मूर्ति विसर्जन और जुलूस तय समय और रूट का पालन अनिवार्य है।