पारू: पारु थाना पुलिस ने सखरा गांव में छापेमारी कर 362 पेटी विदेशी शराब, एक ट्रक और एक पिकअप किया ज़ब्त, तस्कर फरार
पारु थाना पुलिस ने क सखरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक ट्रक और एक पिकअप से कुल 362 पेटी विदेशी शराब जो लीटर में 3234 लीटर बताया गया है जिसे जप्त किया है वही यह कारवाई शनिवार की देर रात्रि करीब 2:00 बजे की गई वही इसको लेकर रविवार को दिन के 1:00 बजे थाने में एफआईआर दर्ज किया गया वहीं संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष पुलकित कुमार ने बताया