कटोरिया: मोहपत्ता नदी में डूबने से 6 वर्षीय बालक की मौत, विश्वकर्मा पूजा के लिए पिता के साथ गया था
Katoria, Banka | Sep 17, 2025 मोहपत्ता नदी में बुधवार दोपहर करीब एक बजे डूबने से प्रभु यादव के 6 वर्षीय पुत्र दीपेश कुमार की मौत हो गयी। दीपेश अपने पिता के साथ विश्वकर्मा पूजा के लिए बाइक धोने नदी गया था। जहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में जाकर डूब गया। फिलहाल घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।