शिवसागर: सिकरौर-शाहपुर-नवडीहा जर्ज़र पथ का निर्माण कार्य शुरू, ग्रामीणों में खुशी का माहौल
वर्षो से जर्ज़र सिकरौर-शाहपुर-नवडीहा पथ का जर्जर स्थिति झेल रहे ग्रामीणों क़े लिए अब ख़ुशी की बात है की इस सड़क का निर्माण का स्वीकृति विभाग से मिलने क़े बाद अब इसका निर्माण कार्य संवेदक द्वारा बुधवार की सुबह 11 बजे क़े करीब शुरू कर दिया गया है।बताते चले की इस जर्जर सड़क से चार गावों का सीधा जुड़ाव है। जहाँ इसका निर्माण कार्य शुरू होने क़े वहा क़े ग्रामीणों में काफ़ी ख