अल्मोड़ा: चीनाखान नगर में लंबे समय से गुलदार की दहशत, लोगों की मांग पर वन विभाग ने लगाया पिंजरा
Almora, Almora | Sep 16, 2025 नगर के विभिन्न मोहल्लों में पिछले लंबे समय से गुलदार का आतंक बना हुआ है। आए दिन गुलदार दिखाई देने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। रिहायशी इलाकों में एकाएक गुलदार दिखाई देने से लोग रात के समय बाहर नहीं निकल रहे है। वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों में भी गुलदार का भय बना हुआ है। इधर, अब गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने चीनाखान में पिंजरा लगा दिया है।