लखीमपुर: लखीमपुर के लालजीपुरवा में उबाल बुल्डोजर कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन, आश्वासन के बाद सौरभ का हुआ अंतिम संस्कार
भीरा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लालजीपुरवा गांव में रविवार को तनावपूर्ण माहौल देखने को मिला। मुख्य हत्यारोपी इरशाद के घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग को लेकर मृतक सौरभ के परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। परिजनों का कहना था कि जब तक आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, वे बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।