खलीलाबाद: कड़ाके की ठंड में खिली धूप से गुलजार हुए पार्क, चहलकदमी करते नजर आए बच्चे व लोग, यह तस्वीर पटखौली की है
कड़ाके की ठंड में खिली धूप तो गुलज़ार हुआ पार्क।वहीं चहलकदमी व खेलते नजर आए बच्चे।यह तस्वीर गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे राजकीय उद्यान पार्क पटखौली की है।कड़ाके की ठंड में आम जनजीवन जहां एक तरफ अस्त व्यस्त हो गया था वहीं लोग घरों में व जगह-जगह ठीठुरते नजर आ रहे थे। खिली धूप ने सभी के चेहरों पर लाई रौनक ठंड से कुछ समय के लिए लोगों को मिली थी रहता।