बदनावर: कल से ग्राम तिलगारा में कमल किशोर नागर करेंगे श्रीमद् भागवत कथा, तैयारियां पूरी
Badnawar, Dhar | Dec 1, 2025 बदनावर समीप ग्राम तिलगारा में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कल मंगलवार से होगा जिसकी तैयारी आज सोमवार को शाम तक पूर्ण कर ली गई बता दे की कमल किशोर नागर यहां पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा करेंगे आयोजन को लेकर के बड़ी संख्या में यहां लोग पहुंचेंगे। कथा का प्रचार प्रसार आसपास क्षेत्र में किया गया है।