एगारकुंड: गोपालगंज के जगन्नाथ मंदिर में धूमधाम से गोवर्धन पूजा संपन्न
दीपावली व काली पूजा के बाद गोवर्धन पूजा बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ बुधवार की दोपहर 2 बजे गोपालगंज स्थित जगन्नाथ मंदिर में सम्पन्न हुआ मंदिर के पुजारी शुभम शर्मा ने विधिवत पूजा सम्पन्न कराया । इस अवसर पर रंग विरंगे परिधानों में महिलाएं काफी संख्या में पूजा के लिये पहुंची थी । सचिन शिबू दा, कविता व जीतन की मंडली ने हरिकीर्तन कर लोंगों का मन मोह लिया।