पुलिस कर्मियों ने नेशनल हाइवे 48 पर बरल के पास अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक जयसिंह के नेतृत्व में शनिवार शाम 4 बजे तक ट्रक चालकों से हाइवे लेन सिस्टम को लेकर समझाईश कर नियमों की जानकारी दी,वाहन लेन में चलाने की कहा,अन्य वाहन चालकों को भी जानकारी दी कि वह भी अपने वाहनों को अपनी लेन में चलाए और चालान की कार्यवाई से बचे,वाहनों पर स्टीकर लगाए गए।