नवाबगंज के बक्शी गांव में स्थित हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक बाबा कोतवाल मलंग शाह का सालाना उर्स पारंपरिक रस्मों और फातिहा कुरान खानी के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक दिवसीय मेले का भी आयोजन किया गया। मिर्जापुर तिलक नानपारा के बक्शी गांव में अकीदतमंदों ने कव्वाली के साथ गागर निकालकर मजार पर चादरपोशी की। यह आयोजन अकीदत और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।