धनबाद/केंदुआडीह: सुगियाडीह: चोरी की घटना से लोग परेशान, अरुण का टोटो चोरी होने से दहशत में
इस घटना से लोगों को दहशत के साए में जीने को मजबूर कर दिया है लोगों का आरोप है किस मोहल्ले में कर चालक भी आते हैं और उसकी बकरियां चुरा कर ले जाते हैं हालांकि कोई भी कर अभी तक पकड़ में नहीं आया है टोटो चोरी की भी घटना घटी है जो सक्स अरुण कुमार है उसे टोटो अपने घर के बाहर खड़ा किया था जहां चोरी हो गई इसी के जरिए वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था