चांपा: कोसमंदा गांव में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, हादसे में बच्चे सहित 5 लोगों को आई चोट, सभी को ले जाया गया अस्पताल
जांजगीर के चांपा थाना क्षेत्र के कोसमंदा गांव के हनुमान मंदिर के पास दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई है. हादसे में बच्चे सहित पांच लोगों को चोट आई है और पांचों घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, एक बाइक में तीन लोग सवार होकर पचेड़ा गांव से कोसमंदा आ रहे थे. वहीं दूसरे बाइक में बच्चे सहित 2 लोग सवार होकर कोसमंदा गांव से घठोली की।