मुंगेली: एसपी भोजराम पटेल ने युवाओं को फौज और पुलिस भर्ती के लिए प्रेरित किया
20 सितंबर 2025 दिन शनिवार को 10 बजे मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ग्राम गोडखाम्ही स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में पहल चौपाल लगाकर युवाओं को फौज एवं पुलिस भर्ती में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ईमानदारी, कड़ी मेहनत, अनुशासन और शिक्षा के महत्व पर मार्गदर्शन दिया।