मालपुरा रोड के समीप जनकपुरा गांव के जंगल में लगी आग पर दमकल से किया काबू,
Todaraisingh, Ajmer | Apr 18, 2024
जनकपुरा गांव में लगी आग के कारण जंगली घास पेड़ पौधे जलकर नष्ट हो गए। यद्यपि तत्काल पहुंची दमकल ने काबू कर लिया। बताया गया है कि क्षेत्र में आए दिन आग लगने की कीघटनाओं के पीछे आम आदमी द्वारा धूम्रपान के दौरान जलती हुई बिड़ी सिगरेट को फेंक देना मुख्य कारण होता है ऐसे में दमकल टीम ने आम आदमी से सावधानी बरतने की अपील की है ताकि जन-धन की हानि से बचा जा सके।