धनघटा: धनघटा दानी नाथ मंदिर पर प्रेमी जोड़ी की शादी कराई गई
संत कबीर नगर जिले के धनघटा दानी नाथ मंदिर पर प्रेमी जोड़े की शनिवार शाम 5:00 बजे शादी कराई गई है। वहीं जानकारी के अनुसार दोनों आपस में प्रेम कर रहे थे यह प्रेम प्रसंग लगभग 1 साल से ऊपर हो गया था वही प्रेमी जोड़े ने कहीं घर छोड़कर चले गए थे। जब इसकी शिकायत पुलिस को मिली तो पुलिस ने दोनों को बुलाया और परिजन भी मौजूद रहे वहीं दोनों को परिवार के सदस्यों के रजामं