राज्यसभा सांसद स्वयंवर गार्डन में केसरिया गरबा महोत्सव के निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर के समापन में शामिल हुईं
शनिवार को करीब 6 बजे नर्मदापुरम के स्वयंवरम गार्डन में केसरिया गरबा महोत्सव हेतु निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर के समापन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया शामिल हुई। इस दौरान कन्या पूजन कर गरबा महोत्सव हेतु निशुल्क गरबा प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। अब 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक यहां गरबे का आयोजन किया जाएगा।