बौंद खंड के गांव सावड कोहलावास में सड़क किनारे लटकती व टूटी हुई बिजली की तारे ग्रामीणों की परेशानी का कारण बना हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों में इसको लेकर रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने शीघ्र समस्या के समाधान की मांग की है।
बौंद कलां: सांवड़ कोहलावास में सड़क किनारे लटकती तारों से परेशान ग्रामीणों में रोष, समाधान की मांग की - Bondkalan News