बिहारीगंज: परिवार छठ घाट पर, इधर तीन लोगों का घर जलकर राख
लक्ष्मीपुर लालचंद पंचायत के कमला कुंड वार्ड नंबर 07 में मंगलवार सुबह तीन घर जलकर खाक हो गए। घटना के वक्त परिवार छठ पूजा में व्यस्त थे। दमकल और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन करीब पाँच लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई। प्रशासन ने जांच और मुआवजे का आश्वासन दिया है।