इटकी मुख्य सीएनआई चर्च सहित ग्रामीण इलाकों के गिरजाघरों में बुधवार को प्रभु यीशु मसीह का जन्मोत्सव पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। क्रिसमस के इस पावन अवसर पर इटकी स्थित मुख्य सीएनआई चर्च में विशेष 'जागरण आराधना' का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मसीही विश्वासी शामिल हुए।जागरण आराधना में मुख्य पुरोहित ने कहा कि क्रिसमस प्रेम और शांति संदेश द