गुना में चायनीज मांझे से घायल ग्रेट एग्रेट पक्षी का युवकों और वन विभाग ने रेस्क्यू किया। मांझे में फंसने से पक्षी के पंख गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वन परिक्षेत्र अधिकारी के निर्देश पर उपचार के बाद उसे सिंगवासा तालाब में सुरक्षित छोड़ा गया। वन विभाग ने चायनीज मांझे के उपयोग से बचने की अपील की।