पलेरा: भगवंतपुरा गांव में अज्ञात चोरों द्वारा 10 बकरियों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
पलेरा थाना अंतर्गत भगवंतपुरा गांव में अज्ञात चोरों ने 10 नग बकरियां चोरी कर ली।बताया गया कि अज्ञात चोर पीड़ित कालीचरन अहिरवार के मकान की दीवार तोड़कर 10 नग बकरियां चोरी कर कर ले गए।पीड़ित ने पलेरा थाना में पहुंचकर पुलिस को संपूर्ण घटना बताई।जिसमें बताया कि उसके घर की दीवार तोड़कर 10 नग बकरियां चोरी की गई।बकरियों की कीमत 120000 रुपए बताइ गई।