जयनगर: जयनगर प्रखंड क्षेत्र में लगातार बारिश से शहरी क्षेत्र में जल जमाव की समस्या
जयनगर में पिछले कई दिनों से छिटपुट वर्षा होने और दो दिनों से लागातार मुश्लाधार वर्षा होने से जगह जगह सड़क ,स्टेशन चौक ,बस स्टैंड ,वार्ड नम्बर 05 शहीद चौक सहित कई लोगो के घरों में भी नाली का गंदा पानी प्रवेश कर गया है ,स्थिति असमान्य है ,आमजन सहित स्थानीय निवासी परेशान