मधुपुर: मधुपुर में छठ पर्व को लेकर भक्तों में दिखी अटूट आस्था, सुल्तानगंज से गंगाजल लाकर छठ घाटों का किया शुद्धिकरण
लोक आस्था का त्योहार छठ पर्व को लेकर मधुपुर में भक्तो में अटूट आस्था देखी गयी ।यहाँ के एतिहासिक झील तलाब छठ पूजा समिति द्वारा सुल्तानगंज से गंगाजल लाकर पुरोहितो द्वारा मंत्रोचारण कर नगर परिषद क्षेत्र के सभी छठ घाटो में गंगाजल प्रवाहित कर शुद्धिकरण किया गया।इधर छठ पर्व को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।