कल्पा: रिकांगपिओ का व्यस्त इलाका गंदगी का अड्डा बन चुका, जनता हुई परेशान
Kalpa, Kinnaur | Sep 19, 2025 शुक्रवार को किन्नौर जिला रिकांगपिओ में सब्जी मोहल्ला बस स्टैंड और पुलिस थाना के पीछे पिछले कई महीनो से यहां पर सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चर्मराई हुई है। बहु मंजिला इमारत मकान में रहने वाले कुछ किराएदार यहां खुले में कूड़ा कचरा फेंक रहे हैं जिसके कारण मक्खी मच्छर और अन्य हानिकारक कीटपतंगे इस इलाके में अंत तक फैला रहे हैं।