मेदिनीनगर (डालटनगंज): हैदरनगर: मेदिनीनगर में वाहन जांच के दौरान ₹53,796 का जुर्माना वसूला गया, एसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
पलामू की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन के निर्देश पर गुरूवार शाम 4 बजे तक मेदिनीनगर के छहमुहान पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में दो-चार एवं तीन पहिया वाहनों की जांच की गयी। कई बाइक चालक बिना हेलमेट, बगैर ड्राइविंग लाइसेंस और कान में ब्लूटूथ लगाकर बात करते हुए चलते पाये गए। ऐसी गाड़ियों को जब्त किया गया।