सरवाड़: सरवाड़ सहित क्षेत्र में दीपावली मनाने को लेकर असमंजस की स्थिति स्पष्ट, कल मंगलवार को होगा लक्ष्मी पूजन
Sarwar, Ajmer | Oct 20, 2025 सरवाड़: सरवाड़ सहित क्षेत्र में दीपावली पर्व मनाने को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को स्पष्ट करते हुए कल मंगलवार को लक्ष्मी पूजन करने का निर्णय लिया गया है। बुधवार को गोवर्धन पूजा होगी केकड़ी के पूर्व विधायक एवं चिकित्सा मंत्री डॉ रघुशर्मा ने क्षेत्रवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। तथा त्यौहार को आपसी भाईचारे के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाने का संदेश दिया।