बागली: बागली क्षेत्र से महाराष्ट्र प्रांत में मजदूरों का लगातार पलायन
Bagli, Dewas | Oct 30, 2025 देवास जिले के घाट नीचे आदिवासी बाहुल्य विधानसभा बागली क्षेत्र में कोई बड़ा उद्योग व फैक्ट्री नहीं है मनरेगा में भी मजदूरी काम और काम सीमित होने के कारण क्षेत्र से बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूरी की तलाश में गुजरात और महाराष्ट्र की ओर पलायन कर रहे हैं पिछले एक हफ्ते में 2000 से अधिक मजदूर परिवार सहित बसों में सवार होकर महाराष्ट्र के लिए रवाना हो चुके हैं।