कुर्साकांटा सीएचसी भवन दो वर्ष से अधर में, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं जर्जर पीएचसी भवन में रिसाव, गिरता प्लास्टर और बढ़ता मरीजों का खतरा कुर्साकांटा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) का निर्माण दो साल से ठप पड़ा है, जबकि इलाज अब भी पूरी तरह जर्जर पीएचसी भवन में किया जा रहा है। छत से प्लास्टर गिरना, बरसात में पानी का रिसाव और कमरों में जलजमाव होने से डॉक