बांधवगढ़: ग्राम डोंगरगवा के पास कार दुर्घटना में किशोर की मौत, कोतवाली में मामला दर्ज
उमरिया आज दिनांक 31 अक्टूबर समय करीब 4 बजे कोतवाली थाने के प्रेस नोट से मिली जानकारी अनुसार ग्राम डोंगरगवा के समीप 90 मोड के पास अल्टो कार क्र mp 54 ca 0952 के चालक ने अनियंत्रित लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए विलासपुर निवासी प्रिंस सोनी पिता मोलेराम  सोनी उम्र 18 साल की मौत हो गई थी।जिला अस्पताल की तहरीर पर कोतवाली थाने में अपराध दर्ज किया गया ।