भानपुरा: भानपुरा रेवा पंप हाउस से रबी फसलों की तैयारी के लिए जल प्रवाह शुरू
भानपुरा नगर के रेवा पम्प हाउस से रबी की फसलों की तैयारियों एवं खेतों में सिंचाई की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आज विधायक चंदरसिंह सिसौदिया व पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़ ने विधिवत पूजन कर सूक्ष्म सिंचाई परियोजना में जल प्रवाह प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा भी की गई।