लखीमपुर: फरधान थाना पुलिस की घेराबंदी में गन्ने के खेत में फंसा बाइक चोर, तीन चोरी की बाइक बरामद, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
लखीमपुर खीरी जिले के थाना फरधान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल लेकर ग्राम नयागांव कैमहरा से भदूरा के रास्ते मोहम्मदी बेचने जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने संईपुरवा मार्ग पर गन्ने के खेत की आड़ में सरकारी जीप खड़ी कर झाड़ियों में छिपकर निगरानी शुरू की।और आरोपी पकड़ा गया है।