गोरौल: गोरौल के गांवों में भैया दूज पर सुहागिनों ने परिजनों की लंबी उम्र के लिए मांगी दुआएं
गोरौल प्रखंड के विभिन्न गांवों में गुरुवार की सुबह 9 बजे भैया दूज त्योहार को लेकर महिलाएं टोले में एक जगह जमा हो अपने पति, पुत्र की लंबी उम्र की दुआएं मांगी और रेंगनी के कांटा अपने जीभ में चुभोकर प्रियेाजनों को शापित होने से बचाई और गोधन कूटने की प्रथा को रीति रिवाज से की