सेवढ़ा: रतनगढ़ माता प्रांगण, मेड़पुरा में 1108 कुण्डीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू, हज़ारों लोग उपस्थित
Seondha, Datia | Nov 25, 2025 रतनगढ़ माता मंदिर प्रांगण के मेड़पुरा में आज मंगलवार 2 बजे कलश यात्रा के साथ 1108 कुण्डीय सहस्त्र चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया महायज्ञ श्रीमद् भागवत महापुराण, श्री राम कथा एवं विशाल संत सम्मेलन की कार्यक्रम सम्मिलित है 4 दिसंबर तक चलेगा। आयोजन समिति की अध्यक्ष बालकदास महाराज,ने बताया कि 25 नवंबर 4 दिसंबर तक चलेगा देश के कोने-कोने से साधु आएंगे