नजीबाबाद: थाना किरतपुर पुलिस ने जान से मारने की नीयत से वार करने के मुकदमे में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा 8 जून को 6:19 पर दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 07.06.2025 वादी श्री हेमेन्द्र राजपूत पुत्र सागर सिंह निवासी ग्राम औरंगपुर फत्ता थाना किरतपुर जनपद बिजनौर ने थाना किरतपुर पर तहरीर दी कि वादी के पुत्रो द्वारा सडक किनारे मोटरसाइकिल खडे करने को लेकर अभियुक्तगण 1. शहबाज पुत्र अय्यूब 2. अकरम पुत्र वसीर 3. फिरोज पुत्र मेहंदी आदि ने झगड़ा किया।