सिहोरा जिला की मांग को लेकर चल रहा जनआंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े से प्राप्त जानकारी का हवाला देते हुए लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि 23 दिसंबर, मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव से जिले की मांग पर वार्ता होगी। यह चर्चा उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा की मध्यस्थता में प्रस्तावित है।