देवघर: देवघर में आज छोटी दिवाली पर लोगों ने उत्साह से पटाखे फोड़े और दीप जलाकर मनाई
देवघर दीपावली के बाद लोग छोटी दीपावली मनाते हैं आज मंगलवार शाम 6:30 बजे देवघर के गली मोहल्ले में बच्चे लोगों को छोटी दिवाली के अवसर पर भी पटाखे छोड़ने देखे गए वहीं हर घर में आज भी छोटी दिवाली को लेकर दीपक जलाया गया लोग काफी उत्साह के साथ आज छोटी दिवाली भी खूब धूमधाम से मनाते देखे गए। सभी लोगों मैं आज भी कल वाली उत्साह देखने को मिला लोग आज भी काफी उत्साह के स