ऊना: कुटलैहड़ में मकान ढहने से प्रभावित परिवार को विधायक विवेक शर्मा ने दी आर्थिक सहायता
कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा ने पंचायत वोहरू के सलांगड़ी गांव में मकान ढहने से प्रभावित रोशनी देवी को अपने जोगी पंगा कार्यालय में 5 हजार रुपये की सहायता दी। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देकर आत्मनिर्भरता की ओर ले जाना उनका लक्ष्य है। विधायक ने आश्वासन दिया कि प्रभावितों को हरसंभव मदद मिलती रहेगी।