नरवर: वार्ड नंबर 2 के मुक्तिधाम में नागरिकों ने किया श्रमदान, दो दर्जन लोग थे मौजूद
नरवर नगर के वार्ड नंबर 2 कस्बा मुक्तिधाम पर वार्ड के जागरूक पार्षद मनीषा धर्मेंद्र कुशवाह द्वारा लगातार श्रमदान कर मुक्तिधाम को हरा भरा करने के साथ ही मुक्तिधाम परिसर में तरह तरह के फूल और छायादार पौधो का ब्राचारोपण विगत दिनों किया गया था जिसके बाद आज श्रमदान किया गया जिसमें दो दर्जन लोग मौजूद रहे, अंत में सभी स्वल्पहार वितरण किया गया