दातागंज क्षेत्र के बृहद गौशाला कुरखेड़ा में गौवंशो को सर्दी से बचाव को लेकर गौशाला ढकने का कार्य किया जा रहा है। रविवार दोपहर 3 बजे गौशाला संचालक आदित्य दीक्षित ने बताया कि गौशाला में 350 गौवंश है। सर्दी से बचाव के पर्याप्त व्यवस्था की गई है। गौशाला में अतिरिक्त गौवंशो को व्यवस्था की जा रही है।