किसानों की डिजिटल पहचान कार्ड (फार्मर रजिस्ट्री) बनाने को लेकर बुधवार को दूसरे दिन भी रजौन प्रखंड के पांच पंचायतों में कैंप का आयोजन किया गया । कैंप का आयोजन सीओ कुमारी सुषमा की देखरेख में किया गया, वहीं उन्होंने सभी कैंपों का बारी-बारी से निरीक्षण कर कार्यों की प्रगति का जायजा लिया । 600 से अधिक किसानों की केवाईसी की गई।