गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बिष्टुपुर में जेआरडी के पास ऑटो और बाइक की टक्कर, चार घायल अस्पताल में भर्ती
बिष्टुपुर में जेआरडी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के पास एक तेज रफ्तार ऑटो ने शनिवार को एक बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने तीन बजे बताया कि इस सड़क हादसे में ऑटो और बाइक दोनों क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ऑटो काफी तेज रफ्तार में था और अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गया। इस हादसे में चार लोग घायल हुए हैं।