चंदौसी: चंदौसी के श्री रघुनाथ संस्कृत महाविद्यालय में मंडलायुक्त मुरादाबाद, अंजनी कुमार सिंह ने बूथ 177 से 184 तक किया निरीक्षण
मण्डलायुक्त मुरादाबाद आंजनेय कुमार सिंह एवं जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखण्ड बनिया खेड़ा के श्री रघुनाथ ब्र.आ.संस्कृत महाविद्यालय चंदौसी में मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 177 से 184 तक का निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्र पर मतदाताओं की उपस्थिति में मतदाता सूची को पढ़े जाने के विषय में भी संबंधित को निर्देश दिए