सरिता विहार: दिल्ली के प्रहलादपुर में सीवर जाम की समस्या से विधायक सहीराम पहलवान ने दिलाई निजात
प्रहलादपुर में रोड पर सीवर जाम की समस्या को देखते हुए जेसीबी से कराया गया नालियों की सफाई,तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के प्रहलादपुर इलाके में सीवर जाम की समस्या से लोग जूझ रहे थे जिसको देखते हुए आज तुगलकाबाद के विधायक सही राम पहलवान के द्वारा सोमवार दोपहर 2:00 बजे जेसीबी के द्वारा नालियों की सफाई कराई गई ताकि सीवर का पानी नाली के जरिए बह कर निकल जाए.