निवाड़ी: निवाड़ी: काली माता मंदिर में दीप उत्सव का आयोजन, विधायक ने जीर्णोद्धार के लिए ₹25 लाख स्वीकृत किए
Niwari, Niwari | Oct 21, 2025 रेलवे-स्टेशन रोड पर स्थित काली माता मन्दिर की पहाड़ी पर दीप उत्सव का आयोजन हर बर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ किया गया जिसमें हर्ष मऊ स्थित के पी सोलवेक्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का महत्वपूर्ण योगदान है वही आमजन के सहयोग से दीप उत्सव के आयोजन को भव्यता के मनाया गया इसके अलावा आमजन के द्वारा कन्याओं सहित आमजन को प्रसाद वितरण किया गया है।