पोटका थाना में पदस्थापित महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की हत्या तथा उसके प्रेमी गणेश मांझी उर्फ जॉनसन किस्कू द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में पोटका थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। दोनों मामले संबंधित परिवारों के लिखित आवेदन के आधार पर दर्ज किए गए हैं। मृतक महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम के पिता देवराज हेंब्रम की लिखित शिकायत पर गणेश मांझी