नरेला: नरेला में रामलीला मैदान के फुटपाथ पर डीडीए का बुलडोजर चला
नरेला: राजधानी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में डीडीए की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली। रामलीला मैदान के पास फुटपाथों पर डीडीए के द्वारा पीला पंजा चलाया गया। रामलीला मैदान के पास फुटपाथों पर लोगों की दुकानें थी अब डीडीए के द्वारा वहां से हटाया गया।