लालगंज: रायपुर तियाई पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से साइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, युवक घायल
गुरुवार शाम 7:00 लालगंज कोतवाली अंतर्गत बेलहा गांव निवासी राकेश पुत्र शशांक के साथ लालगंज गए हुए थे। बाजार से वापस घर लौटते समय रायपुर तियाई के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें राकेश के पुत्र शशांक 18 को गंभीर चोटे आई। स्थानी लोगों के द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से भिजवाया गया लालगंज ट्रामा सेंटर। यहां पर घायल युवक का इलाज दिखा जारी।