कोटड़ा में शोभायात्रा में पीपलेश्वर महादेव मंदिर शूरू हुई जिसमे सिर पर महिलाए मंगल कलश धारण चलरहीं, महापुरुषों की झाकियां में राम परिवार, नव दुर्गा, राणा पूंजा भील , बाबा साहब भीमराव अंबेडकर, शिवाजी, महाराणा प्रताप, महावीर स्वामी ढोल बजाकर चलते ग्रामीण , चांग नृत्य, क्षेत्र की भजन मंडलीयां सहित महापुरुषों की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी ।